Page Loader
मर्सिडीज-बेंज ने पहली छमाही में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, 8,528 यूनिट्स बेची 
मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB देश में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज ने पहली छमाही में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, 8,528 यूनिट्स बेची 

Jul 11, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में 8,528 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने छमाही की बिक्री में सालाना आधार पर 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। यह देश में उसका पहली छमाही में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। वहीं लग्जरी कार निर्माता ने जून में 1,010 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इस दौरान 3,500 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिली है।

नई मॉडल्स 

नए मॉडल्स की बदौलत बढ़ी बिक्री 

कार निर्माता के अनुसार, लॉन्च किए नए और अपडेटेड मॉडल्स की मजबूत लाइनअप की बदौलत बिक्री में इजाफा हुआ है। मर्सिडीज वर्तमान में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ इलेक्ट्रिक वाहन भी पेश कर रही है। मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है, जबकि GLE SUVs में काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने टॉप-एंड मॉडल्स की मांग को देखते हुए AMG SL55 रोडस्टर, AMG GT 63 SE परफॉर्मेंस और अपडेटेड G-क्लास को भी पेश किया है।