
मर्सिडीज-बेंज ने E-क्लास और CLE कैब्रियोलेट को बुलाया वापस, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी कुछ गाड़ियों को वापस बुलाया है। इस रिकॉल में पिछली जनरेशन की AMG E63 S, E53 4मैटिक+ और CLE कैब्रियोलेट शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, 21 जनवरी 2021 से 20 जनवरी 2023 के बीच निर्मित AMG E53 4Matic+ की 20 गाड़ियां और 14 सितंबर, 2022 से 12 अक्टूबर, 2023 के बीच निर्मित AMG E63 S की 50 कारें इस रिकॉल का हिस्सा हैं।
कंपनी इन गाड़ियों की खामियों को फ्री में दुरुस्त करेगी।
E-क्लास
E-क्लास में मिली यह खामी
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) फाइलिंग में कहा गया है कि दोनों AMG E-क्लास मॉडल के लिए ट्रांसमिशन वायरिंग हार्नेस के लिए इलेक्ट्रिकल कनेक्टर कपलिंग वर्तमान विनिर्देशों से कम हो सकती है।
इससे पानी लीक होकर शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है, जिससे कार पार्क होने पर कनेक्टर पर थर्मल ओवरलोड हो सकता है।
ऐसे स्थिति में कार ओवरहीट हो जाएगी और इसमें आग लगने की संभावना बढ़ जाएगी।
CLE कैब्रियोलेट
CLE कैब्रियोलेट को इस कारण बुलाया वापस
मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट गाड़ियों को ऑटोमैटिक फ्रंट पैसेंजर एयरबैग शटऑफ के बारे में एक वार्निंग लेबल गायब होने के कारण वापस बुलाया जा रहा है।
इस लेबल के बिना कार मालिक गलत अंदाजा लगा सकता है कि सामने की यात्री सीट पर पीछे की ओर मुख वाली चाइल्ड सीट के लिए एयरबैग नहीं खुलेगा, जबकि हकीकत में वह एक्टिव रहता है।
इस स्थिति में चाइल्ड सीट का उपयोग करने से दुर्घटना की स्थिति में चोट लगने का जोखिम रहता है।