
मर्सिडीज-बेंज अप्रैल से बढ़ा सकती है गाड़ियों की कीमत, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी, टाटा माेटर्स और MG मोटर्स के बाद अब लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भी अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने के संकेत दिए हैं।
कार निर्माता के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) संतोष अय्यर ने कहा है कि अगर, यूरो के मुकाबले रुपया कमजोर होता रहा तो कंपनी अप्रैल में अपने मॉडल रेंज की कीमतों में वृद्धि कर सकती है।
बता दें, इससे पहली जनवरी में भी कंपनी की गाड़ियां महंगी हुई थी।
कारण
इस कारण बढ़ेगी गाड़ियों की कीमत
CEO संतोष अय्यर ने कहा, "विनिमय दर पिछले 20 दिनों में चिंताजनक रही है, जो 95 के स्तर पर पहुंच चुका है, जबकि हमने कारों की कीमत 90 (रुपये के स्तर) पर रखी है। अप्रैल तक जारी रहा तो इससे कीमतों में वृद्धि हो सकती है।"
RBI के आंकड़ों के अनुसार, 12 फरवरी को 89.96 के स्तर से विनिमय दर 12 मार्च को 95.13 के निचले स्तर पर पहुंच गई। 18 मार्च को एक यूरो की कीमत 94.55 रुपये थी।
प्रभाव
टेस्ला के आने से क्या होगा असर?
टेस्ला के भारत में आने पर अय्यर ने कहा, "मुझे लगता है कि नई कंपनी हमेशा बाजार को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसलिए, हम हमेशा नए खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे ताकि, वे भी EVs की मांग को बढ़ावा दे सकें।"
महाराष्ट्र सरकार की ओर से 30 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों पर 6 फीसदी टैक्स लगाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस कदम से ईवी की मांग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।