मर्सिडीज-बेंज के लिए शानदार गुजरी तीसरी तिमाही, बिक्री में हुआ जबरदस्त फायदा
मर्सिडीज-बेंज ने आज (9 अक्टूबर) अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबतर) में 5,117 लग्जरी कार बेची हैं। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में सालाना 21 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी का दावा है कि बिक्री के लिहाज से यह उसकी अब तक की सबसे अच्छी तीसरी तिमाही रही है। इससे पहले भारत में जुलाई-सितंबर के बीच इतनी बिक्री नहीं हुई।
अब तक इतनी गाड़ियां बेचीं
जर्मन कंपनी ने इस साल के 9 महीनों में (जनवरी-सितंबर) 13 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 14,379 गाड़ियां बेची हैं, जो उसकी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री रही है। लग्जरी कार निर्माता ने खुलासा किया कि बिक्री में बढ़ोतरी उसे GLA, GLC, GLE और GLS जैसे SUV मॉडल्स की बदौलत मिली है। इसके अलावा इस अवधि में मर्सिडीज-बेंज S-क्लास और मर्सिडीज-मेबैक S 580 जैसी लग्जरी कारों की मांग में भी इजाफा देखने को मिला है।
इलेक्ट्रिक कार में भी आया उछाल
कार निर्माता ने जनवरी-सितंबर के बीच इलेक्ट्रिक कार बिक्री में 84 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। इस दौरान उसने भारत में 800 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं। इसके अलावा तीसरी तिमाही में EV बिक्री में 140 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। कंपनी ने आज ही भारत में अपनी नई मर्सिडीज E-क्लास LWB को लॉन्च किया है। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह आकर्षक लुक और फीचर्स से लैस है और शुरुआती कीमत 78.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।