Page Loader
मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कारें भी अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, कीमत में होगा इजाफा 
मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कार अगले महीने से महंगी हो जाएंगी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कारें भी अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, कीमत में होगा इजाफा 

Dec 13, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

2024 की शुरुआत देश में कारों की बढ़ी हुई कीमतों के साथ होगी। अधिकांश कार निर्माताओं ने अगले साल जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफे का ऐलान कर दिया है। अब कीमत बढ़ाने वाली कंपनियों की सूची में लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज का नाम भी शामिल हो गया है। कंपनी ने आज (13 दिसंबर) को घोषणा की है कि वह 1 जनवरी से अपनी कुछ लग्जरी कार मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

बयान 

कीमत वृद्धि को लेकर कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने उन मॉडल्स का खुलासा नहीं किया है, जिन पर कीमत वृद्धि लागू की जाएगी। हालांकि, इस बात का खुलासा किया है कि यह बढ़ोतरी GLS SUV के लिए 2.6 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड मर्सिडीज-मेबैक S 680 के लिए 3.4 लाख रुपये तक होगी। मर्सिडीज ने एक बयान में कहा, "मुद्रास्फीति के दबाव और इनपुट लागत ने मर्सिडीज-बेंज इंडिया को अपने चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में बढ़ोतरी करने के लिए प्रेरित किया है।"

कीमत वृद्धि 

ये कंपनियां भी कर चुकी हैं कीमत बढ़ाने का ऐलान 

देश में कई कार निर्माता इनपुट लागत, कमोडिटी लागत और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि जैसे कारकों को जिम्मेदार ठहराते हुए नए साल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही हैं। इनमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर कंपनी, निसान, सिट्रॉन, MG मोटर्स, फॉक्सवैगन, स्कोडा सहित लग्जरी कार निर्माता ऑडी और BMW शामिल हैं। ज्यादातर कंपनियां की कीमत वृद्धि 1-2 फीसदी के बीच है। हालांकि, किसी ने भी इसका सटीक खुलासा नहीं किया है।