मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट इसी हफ्ते होगी लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
मर्सिडीज-बेंज 2 नवंबर को भारतीय बाजार में अपनी दो गाड़ियां GLE फेसलिफ्ट और C43 AMG सेडान लॉन्च करने जा रही है। दोनों कारों की आधिकारिक कीमतों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन एक रिपोर्ट में नई GLE की संभावित कीमत की जानकारी दी गई है। इस गाड़ी को 3 वेरिएंट- GLE 300d, GLE 450d, और GLE 450 में पेश किया जाएगा। बेस मॉडल को प्रोफेशनल लाइन और अन्य 2 स्पोर्टियर AMG लाइन ट्रिम के साथ आएंगे।
इन फीचर्स के साथ आएगी नई GLE
मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाला फ्रंट बंपर, नए डिजाइन वाले LED हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ नए बंपर और स्लीक LED टेललैंप के साथ टेलगेट मिलता है। लेटेस्ट कार के केबिन में टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ S-क्लास के समान एक नया मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है। SUV में नए अपहोल्स्ट्री विकल्प, 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड MBUX इंफोटेनमेंट UI जैसे फीचर भी मिलते हैं।
ये मिलेंगे पावरट्रेन के विकल्प
आगामी GLE फेसलिफ्ट को 3 इंजन विकल्प में उतारा जाएगा। इनमें 2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल (269ps), 3-लीटर, 6-सिलेंडर, डीजल (367ps) और 3-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (381ps) शामिल हैं। इन सभी को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट के 300d वेरिएंट की कीमत 97 लाख रुपये, 450d की 1.16 करोड़ रुपये और 450 वेरिएंट की 1.13 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो सकती है।