मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट और AMG C 43 सेडान 2 नवंबर को देश में होंगी लॉन्च
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अपनी फेसलिफ्टेड GLE SUV और नई मर्सिडीज-AMG C 43 सेडान को भारत में 2 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। मर्सिडीज-बेंज GLE कंपनी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, जबकि C 43 सेडान पोर्टफोलियो में नया विस्तार होगा। नई GLE से पहली बार इसी साल फरवरी में पेश किया था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर इसके माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस वर्जन को भारत में उतारा जाएगा या नहीं ये लॉन्च के समय पता चलेगा।
मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर
मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट में केवल टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ नए स्टीयरिंग के साथ नए ट्रिम फिनिश हैं, जो पहले केवल मर्सिडीज के मेबैक लाइन-अप पर देखे गए थे। लेटेस्ट कार में अब MBUX सॉफ्टवेयर दिया है, जबकि 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को बरकरार रखा गया है। वैश्विक स्तर पर GLE 400e में प्लग-इन-हाइब्रिड के साथ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है।
नई AMG C 43 सेडान में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
नई AMG C 43 सेडान कंपनी की C-क्लास (W206) पर आधारित है, जिसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह पावरट्रेन करीब 400bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया है, जो 'बूस्ट' फंक्शन के माध्यम से अतिरिक्त पावर देता है। इस पावरट्रेन 'रेस स्टार्ट' से लैस 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इस लग्जरी कार की कीमत 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।