मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट जल्द पहुंचेगी ग्राहकों तक, जानिए कब होगी डिलीवरी
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। अब इस गाड़ी के डिलीवरी समय के बारे में जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, नई GLE के GLE 450 और GLE 300d वेरिएंट की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है, जबकि GLE 450d वेरिएंट 2024 की पहली तिमाही में ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा।
इन फीचर्स के साथ आती है GLE फेसलिफ्ट
डिजाइन की बात करें तो नई मर्सिडीज-बेंज GLE SUV में क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक ऑटो डिमिंग तकनीक के साथ LED हेडलैंप और रैप-अराउंड LED टेललैंप मिलते हैं। साथ ही गाड़ी में रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। लेटेस्ट कार के केबिन 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स हैं।
नई GLE की शुरुआती कीमत: 96.4 लाख रुपये
नई मर्सिडीज-बेंज GLE में 3 पावरट्रेन विकल्प- 2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल (269ps), 3-लीटर, 6-सिलेंडर, डीजल (367ps) और 3-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (381ps) शामिल हैं। ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 9-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह गाड़ी 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और करीब 12 किमी/लीटर का माइलेज देती है। लग्जरी कार की भारत में शुरुआती कीमत 96.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह BMW X5 से मुकाबला करती है।