मर्सिडीज-बेंज G-क्लास फेसलिफ्ट हुई पेश, सभी वेरिएंट्स में मिलेगी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपनी ऑफ-रोड SUV G-क्लास का फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर दिया है। कंपनी ने इसमें अंदर और बाहर कुछ हल्के, लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब पूरे लाइनअप में ऑफ-रोड क्षमता को बरकरार रखते हुए माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ मामूली स्टाइलिंग बदलाव और प्रदर्शन में सुधार किया है। परफॉर्मेंस मॉडल AMG G63 में सड़क और ऑफ-रोड पर बेहतर हैंडलिंग के लिए एक एडवांस एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम की शुरुआत की गई है।
G-क्लास फेसलिफ्ट के डिजाइन में किया है यह बदलाव
G-क्लास फेसलिफ्ट में नया फ्रंट बंपर और नई रेडिएटर ग्रिल दी गई है। साथ ही दक्षता बढ़ाने और इंटीरियर का शोर कम करने के लिए आगामी EQG EV मॉडल से प्रेरित एयरोडायनामिक बदलाव किए हैं। नीचे लगाए गए फ्रंट-फेसिंग कैमरे से सामने के दृश्य अब साफ देखे जा सकेंगे। लेटेस्ट कार में स्पोर्टी नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक टचस्क्रीन इंटरफेस दिया है। साथ ही लग्जरी कार में टेंपरेचर-कंट्रोल कप होल्डर और की-लैसे एंट्री की सुविधा दी है।
अब ऐसे हैं गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
G-क्लास के सभी वेरिएंट अब माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आएंगे। एंट्री-लेवल G450d में 48-वोल्ट इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स डीजल इंजन मिलता है, जो 357hp की पावर और 750Nm का टॉर्क देता है। इसी तरह, G500 में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो अब 436hp की पावर देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में मर्सिडीज इस साल के अंत तक G-क्लास फेसलिफ्ट पेश करेगी और शुरुआती कीमत मौजूदा 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।