मर्सिडीज-बेंज EQS फेसलिफ्ट में मिलेगी 2 ग्रिल का विकल्प, जानिए इनकी खासियत
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपडेटेड EQS का लॉन्च करने से पहले टीजर जारी किया है। यह लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान अब 2 ग्रिल विकल्पों के साथ आएगी। इसमें नई पैनल ग्रिल के अलावा, एक पारंपरिक ग्रिल भी पेश करेगी। बताया जा रहा है कि मर्सिडीज-बेंज फ्लैगशिप EV की बिक्री में गिरावट को देखते हुए इसे नया लुक देने के लिए यह कदम उठा रही है। इसमें स्टार लोगो या तो बोनट पर लगा होगा या सतह में फिट होगा।
सीट्स में भी मिलेगा नया विकल्प
स्टार लोगो की पोजिशन को लेकर कंपनी के CEO ओला कलेनियस ने कहा, "कुछ ग्राहक अधिक स्पोर्टी लुक रखना चाहेंगे और स्टार को पैनल में इंटीग्रेट करना चाहेंगे और कुछ पुराने मॉडल जैसा लुक रखना चाहेंगे।" आगामी लेटेस्ट कार की नई ग्रिल S-क्लास में इस्तेमाल की गई ग्रिल से मिलती-जुलती है। इसके अलावा, फेसलिफ्टेड EQS में एग्जीक्यूटिव सीट्स का विकल्प भी मिलेगा। इसमें पीछे की बेंच को 2 अलग-अलग सीट्स में बदला जा सकता है।
नई EQS पहले से ज्यादा देगी रेंज
मर्सिडीज-बेंज EQS फेसलिफ्ट में नई केमिस्ट्री वाली एक अपग्रेडेड बैटरी भी लगाई जाएगी, जिससे रेंज में सुधार होगा। नई बैटरी EQS SUV के समान 108kWh से 118kWh के बीच होगी। इससे EQS सेडान की रेंज 800 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी। विदेशी बाजारों में लॉन्च होने के बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इलेक्ट्रिक कार की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक कार BMW i7 से मुकाबला करती है।