LOADING...
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक सेलिब्रेशन एडिशन को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है (तस्वीर: एक्स/@bijoyghosh70)

मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Jun 16, 2025
06:56 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान EQS 580 4मैटिक का सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च किया है। यह एक सीमित संस्करण है, जिसकी केवल 50 गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक सेलिब्रेशन एडिशन में मल्टी कॉन्टूर रियर सीट्स के साथ रियर सीट कम्फर्ट पैकेज दिया गया है, जो मसाज फंक्शन और लम्बर सपोर्ट प्रदान करती है। इसमें एग्जीक्यूटिव सीटें 38 डिग्री तक झुकती हैं और साथ ही चौफर पैकेज भी है, जो अतिरिक्त लेगरूम देता है।

बदलाव 

अंदर-बाहर क्या किए हैं बदलाव?

EQS 580 4मैटिक सेलिब्रेशन एडिशन में लाइटिंग यूनिट के चारों ओर अधिक विस्तृत घेरे और एयरो अलॉय व्हील्स के लिए नया डिजाइन शामिल किया है। बाहर के मुकाबले लग्जरी कार के केबिन में ज्यादा बदलाव किए हैं, जिसमें डिजाइनर सीटबेल्ट बकल के साथ नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री प्रीमियम अपील को और बढ़ाती है। गाड़ी का MBUX ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन सिस्टम से लैस है और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एनर्जाइजिंग कम्फर्ट पैकेज भी शामिल किया है।

कीमत 

गाड़ी की कितनी है कीमत?

इस इलेक्ट्रिक कार में ऑल-व्हील ड्राइव क्षमता वाली ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई हैं। यह एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जो भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए सबसे अधिक है। EQS 580 4मैटिक के सीमित संस्करण की कीमत 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस लॉन्च के साथ ही जर्मन कार निर्माता भारत में अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने की योजना पर भी काम कर रही है।