मर्सिडीज-बेंज EQE 500 वेरिएंट होगा भारत में लॉन्च, 1 करोड़ से ऊपर होगी कीमत
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की EQE इलेक्ट्रिक SUV भारत में 15 सितंबर को लॉन्च होगी। ताजा जानकारी से पता चला है कि यहां इसका टॉप-स्पेक EQE 500 वेरिएंट पेश किया जाएगा। यह कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में EQB और EQS सेडान के बाद तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। यह जर्मन कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर (EVA) पर आधारित है और वैश्विक स्तर पर लग्जरी कार का सेडान मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
2 डैशबोर्ड लेआउट का मिलेगा विकल्प
मर्सिडीज-बेंज EQE 5-सीटर SUV को 2 डैशबोर्ड लेआउट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें से एक 'हाइपरस्क्रीन' लेआउट होगा, जबकि रेगुलर वर्जन में S-क्लास जैसा लेआउट मिलेगा। साथ ही MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए एक हीट पंप सिस्टम भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें अटेंशन असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव लेन कीपिंग असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा इसमें 10 एयरबैग और 360-डिग्री रिवर्सिंग कैमरे का फीचर भी होगा।
सिंगल चार्ज में देगी 521 किलोमीटर की रेंज
मर्सिडीज-बेंज EQE 500 में मानक रूप से ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ एक ड्यूल-मोटर सेटअप मिलता है, जो 90.6kWh बैटरी से संचालित होता है। यह मोटर 408hp की पावर और 858Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी बैटरी 170kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और सिंगल चार्ज में 521 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसकी कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। यह ऑडी Q8 ई-ट्रॉन, BMW iX और जगुआर आई-पेस से मुकाबला करेगी।