मर्सिडीज-बेंज EQA इलेक्ट्रिक SUV कल भारत में होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में कल (8 जुलाई) अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV EQA को लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में बेची जाने वाली GLA SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन है। मर्सिडीज-बेंज EQA को यहां EQA 250+ वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जबकि वैश्विक स्तर पर यह 300 4मेटिक और 350 4मेटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है। जर्मन कार निर्माता के पोर्टफोलियो में यह सबसे किफायती EV होगी। आइये जानते हैं इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा।
ऐसा होगा EQA का बाहरी डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो EQA का समग्र सिल्हूट इसके ICE मॉडल GLA के समान है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन की विशिष्ट डिजाइन स्टाइलिंग इसे अलग बनाती है। इसमें 3-नुकीले स्टार एलिमेंट्स से सजी ग्रिल, सिग्नेचर LED हेडलाइट्स के साथ एक कनेक्टेड LED DRLs और नीचे बैटरी पैक को ठंडा करने के लिए एयर वेंट के साथ नए डिजाइन के बंपर मिलेंगे। लेटेस्ट कार में नए डिजाइन के आकर्षक अलॉय व्हील और पीछे कनेक्टेड टेल लाइट्स के साथ आकर्षक लुक मिलेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी EQA
मर्सिडीज बेंज EQA के केबिन का लेआउट GLA से मिलता-जुलता हाेगा, जिसमें डैशबोर्ड पर जगमगाते स्टार और कॉपर से बने चमकदार AC वेंट और ट्रिम्स दिए जाएंगे। फीचर्स की बात करें तो ड्यूल 10-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और EV-विशिष्ट ग्राफिक्स के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले सेटअप, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हेड-अप डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल, वॉयस कमांड और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
सिंगल चार्ज में देगी 560 किलोमीटर की रेंज
EQA 250+ वेरिएंट में 70.5kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल मोटर से जुड़ी होगी। यह सेटअप 190ps की पावर और 385Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह एक बार चार्ज करने पर 560 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। गाड़ी 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8.6 सेकेंड का समय लेती है और 160 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड से दौड़ सकती है। इसे 100kw के DC चार्जर से 35 मिनट से कम समय में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
ADAS सहित मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर
यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कई एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड, हिल-डिसेंट और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगी। इसके अलावा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पार्किंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इंमरजेंसी ब्रेकिंग और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी ADAS सुविधाओं से लैस होगी। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। यह वोल्वो XC40 रिचार्ज, हुंडई आयोनिक-5, किआ EV6 और BMW iX1 से मुकाबला करेगी।