SUVs के बढ़ते क्रेज के बावजूद मर्सिडीज-बेंज का सेडान कार सेगमेंट में मजबूत स्थिति का दावा
देश में पिछले कुछ समय से स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की मांग बढ़ी है, लेकिन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज के लिए सेडान कार सेगमेंट अभी भी मजबूत स्थिति में है। कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में करीब 8,500 कारों की बिक्री की है, जिसमें 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सेडान की रही है। कंपनी को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान E-क्लास के साथ इस सेगमेंट में आगे भी अच्छी बिक्री मिलने की पूरी उम्मीद है।
कंपनी की कुल बिक्री में सेडान की रहती है 50 फीसदी हिस्सेदारी
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO संतोष अय्यर PTI से बातचीत में कहा, "हमारे पास सेडान-SUV का एक संतुलित पोर्टफोलियो है। अभी सेडान बनाम SUV की हिस्सेदारी लगभग 48:52 है।" उन्होंने बताया कि सड़क पर दमदार उपस्थिति के लिए SUV की मांग करते हैं, जबकि आरामदायक ड्राइविंग पसंद करने वालों के लिए सेडान से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। उन्हाेंने स्वीकार किया कि नई मर्सिडीज-बेंज GLC के लॉन्च के बाद कुल बिक्री में SUVs की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।
इस साल कुल बिक्री में SUV की हिस्सेदारी 47 प्रतिशत
कंपनी के CEO ने एक संतुलित पोर्टफोलियो की आवश्यकता दोहराते हुए कहा, "यह सुनिश्चित करता है कि हम बाजार की दोनों आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हैं।" कंपनी सेडान सेगमेंट में A-क्लास, B-क्लास, E-क्लास और S-क्लास जैसी कारों की बिक्री करती है, जबकि उसके SUV पोर्टफोलियो में GLA, GLC, GLE और GLS शामिल हैं। बता दें, भारतीय बाजार में कुल यात्री कारों की बिक्री में SUV की हिस्सेदारी इस साल 47 प्रतिशत हो गई है।