
मर्सिडीज-बेंज CLA इलेक्ट्रिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध, जल्द देगी भारत में दस्तक
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर CLA सेडान के इलेक्ट्रिक वर्जन को सूचीबद्ध किया गया है।
इससे संकेत मिलता है कि यह गाड़ी जल्द दस्तक देगी और अगस्त तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
मर्सिडीज-बेंज CLA एक महीने पहले ही वैश्विक स्तर पर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल में लॉन्च की गई थी। यह भारत में BYD सील, हुंडई आयोनिक-5 और वोल्वो C40 रिचार्ज को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है CLA का लुक
मर्सिडीज-बेंज CLA इलेक्ट्रिक में एक बंद फ्रंट ग्रिल है, जो रोशनी वाले मर्सिडीज-बेंज लोगो से चमकेगी। इसमें LED हेडलाइट्स में 3-पॉइंटेड स्टार LED DRL सिग्नेचर है। ये हेडलाइट्स बीच में एक LED बार से जुड़ी हुई हैं।
साथ ही एयरोडायनामिक एयर कर्टन के साथ निचले बंपर में एयर इनटेक को ग्लॉस ब्लैक फिनिश, 19-इंच तक के अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल दिए हैं।
लग्जरी कार में पीछे 3-पॉइंटेड स्टार LED सिग्नेचर के साथ कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी गई हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है इंटीरियर
EQ टेक्नोलॉजी वाली तीसरी जनरेशन की CLA में एक नई इंटीरियर थीम है, जिसमें महंगी EQE और EQS मॉडल से प्रेरित 3 डिस्प्ले हैं।
इसमें 14.6-इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 14-इंच की पैसेंजर स्क्रीन और 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। साथ ही एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ भी है।
गाड़ी में ChatGPT जैसे AI फीचर्स का इंटीग्रेशन भी मिलेगा, जो इसे और भी स्मार्ट बनाएगा। इसके अलावा मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स लग्जरी फील देते हैं।
पावरट्रेन
इतनी रेंज प्रदान करेगी यह EV
मर्सिडीज ने इस इलेक्ट्रिक कार को 800V आर्किटेक्चर पर बनाया है, जो 85kWh बैटरी पैक से लैस है। यह एक बार चार्ज करने पर 750 किलोमीटर (WLTP) की रेंज प्रदान करता है।
इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए नए 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 350kW तक की फास्ट-चार्जिंग क्षमता मिलती है, जो 10 मिनट की चार्जिंग में 300 किलोमीटर की रेंज देगी।
सुरक्षा के लिए इसमें ADAS फीचर्स भी दिए हैं। इसकी कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।