Page Loader
मर्सिडीज-बेंज C-क्लास फेसलिफ्ट की टेस्टिंग हुई शुरू, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 
मर्सिडीज-बेंज C-क्लास फेसलिफ्ट भारत में 2026 में दस्तक देगी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज C-क्लास फेसलिफ्ट की टेस्टिंग हुई शुरू, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 

Dec 10, 2024
09:06 am

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी C-क्लास फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। 2021 में लॉन्च हुई इस लग्जरी कार को लगभग 4 साल बाद मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा। इसमें नए डिजाइन एलिमेंट मिलेंगे, जो इसे E-क्लास और S-क्लास जैसे मॉडल्स के अनुरूप बना देंगे। यूरोप में नजर आए टेस्ट म्यूल को सामने आवरण के साथ देखा गया है, जो आगे की तरफ बदलावों की तरफ इशारा करता है। इसका नया रूप अगले साल के अंत में सामने आने की उम्मीद है।

बदलाव 

लाइटिंग सेटअप में मिलेगा यह बदलाव 

आगामी मर्सिडीज-बेंज C-क्लास फेसलिफ्ट में नए डिजाइन की हेडलैंप के साथ एक नया लुक वाली ग्रिल भी होगी, जिसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL) अब 3-पॉइंट वाले स्टार के आकार में है। इसके साथ ही टेललैंप को भी 3-पॉइंट स्टार LED एलिमेंट्स के साथ अपडेट किया जा सकता है और अलॉय व्हील्स काे भी नया डिजाइन मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार के केबिन में नई जनरेशन का MBUX सेटअप और नई E-क्लास जैसी अधिक सुरक्षा तकनीक होंगी।

पावरट्रेन 

क्या पावरट्रेन में भी होगा बदलाव?

फेसलिफ्ट मॉडल में कोई मैकेनिकल बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में इसके मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन को ही इसमें आगे बढ़ाया जाएगा। नई C-क्लास फेसलिफ्ट को वैश्विक स्तर पर अगले साल की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है। भारतीय बाजार में यह कार 2026 तक लॉन्च होगी और शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 61.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह BMW 3-सीरीज और नई ऑडी A5 को टक्कर देगी।