
मर्सिडीज-बेंज के असेंबली प्लांट में मिला प्रदूषण नियमों का उल्लंघन, जब्त हुई बैंक गारंटी
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज के खिलाफ प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने मामला सामने आया है।
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) की ओर से की गई नियमित जांच में कंपनी का चाकन स्थित असेंबली प्लांट प्रदूषण नियमों पर खरा नहीं उतारा।
MPCB ने इस मामले को लेकर अपने क्षेत्रीय अधिकारी को प्लांट में तत्काल नियमों का अनुपालन लागू करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही बोर्ड ने मर्सिडीज-बेंज की 25 लाख रुपये की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली है।
बयान
कार्रवाई काे लेकर बोर्ड ने क्या कहा?
MPCB के अध्यक्ष सिद्धेश कदम ने कहा, "हम उच्च पर्यावरण मानकों को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे अधिकार क्षेत्र के भीतर सभी औद्योगिक गतिविधियां प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन करें।"
उन्होंने यह भी कहा, "हम इन मुद्दों को तुरंत हल करने में मर्सिडीज-बेंज से पूर्ण सहयोग की उम्मीद करते हैं।"
बाेर्ड ने ऑटोमोटिव उद्योग में कंपनी की प्रतिष्ठा को देखते हुए प्रदूषण नियमों के उल्लंघन को चिंताजनक बताया है।
जवाब
मर्सिडीज ने नोटिस मिलने से किया इनकार
MPCB ने कहा है कि वह पर्यावरणीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की बारीकी से निगरानी करेगा।
बोर्ड ने प्लांट की गहनता से जांच और आवश्यक सुधारात्मक उपायों का कार्यान्वयन करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
दूसरी तरफ इसको लेकर लग्जरी कार निर्माता ने कहा है कि उसे कथित उल्लंघनों के संबंध में MPCB से कोई औपचारिक नोटिस नहीं मिला है।