
मर्सिडीज-बेंज AMG GT 63 भारत में 27 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में AMG GT 63 4मैटिक+ और परफॉर्मेंस AMG GT 63 प्रो 4मैटिक+ को 27 जून को लॉन्च करने की पुष्टि की है।
पहली जनरेशन के मॉडल 2020 में बंद होने के बाद 5 साल वापसी करेगा। दूसरी जनरेशन की AMG GT काे वैश्विक स्तर पर अगस्त, 2023 में पेश किया गया था।
जर्मन कार निर्माता ने जनवरी में 2025 के दौरान कुल 8 मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की थी, जिनमें से 3 पहले हो चुकी हैं।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगी नई AMG GT 63
नई मर्सिडीज-AMG GT 63 अपने पिछले मॉडल से 182mm लंबी, 45mm चौड़ी, 66mm ऊंची और व्हीलबेस 70mm अधिक है। यह 2+2 सीटिंग लेआउट के साथ आती है, जबकि पिछली जनरेशन का मॉडल केवल 2-सीटर था।
लग्जरी कार बेहतर एयरोडायनामिक दक्षता, नए लाइटिंग सेटअप, यात्रियों के लिए ज्यादा जगह के साथ अधिक बूट स्पेस से लैस होगी।
केबिन में AMG-स्पेक स्टीयरिंग व्हील, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट, स्पोर्ट सीट, 12.3-इंच के इंस्ट्रूमेंट पैनल और 11.9-इंच के पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसी सुविधाएं हैं।
पावरट्रेन
शक्तिशाली होगा गाड़ियों का पावरट्रेन
GT 63 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन (585hp/800Nm) लगा है। यह एक नए 9-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से जुड़ा है।
मर्सिडीज का दावा है कि यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 315 किमी/घंटा है।
AMG GT 63 प्रो ज्यादा हार्डकोर वर्जन है और इसमें अपग्रेड V8 इंजन (612hp/850Nm) मिलता है। इसकी अधिकतम गति 317 किमी/घंटा है। गाड़ियों की कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।