मर्सिडीज-बेंज A-क्लास फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी A-क्लास सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वेरिएंट्स- AMG A 45 और लिमोसिन में उतारा गया है। कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल मॉडल को नए डिजाइन के बंपर, क्रोम-स्टडेड ग्रिल और एक अपडेटेड MBUX सिस्टम के साथ अपडेट किया है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई मर्सिडीज-बेंज A-क्लास फेसलिफ्ट?
डिजाइन की बात करें तो नई मर्सिडीज-बेंज A-क्लास में स्पोर्टी फ्रंट लुक दिया गया है। इसमें एक मस्कुलर बोनट, स्टार-पैटर्न स्टड के साथ एक क्रोम-स्टडेड ग्रिल, नए एयर डैम, एक ढलान वाली छत और एंगुलर LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके किनारों पर ORVMs, क्रोम्ड विंडो लाइनिंग, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील भी हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और डिफ्यूज़र दिए गए हैं, जो इसे बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
3 इंजनों के विकल्प में आती है यह A-क्लास
नई A-क्लास को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (188hp/300Nm, 221hp/350Nm) के विकल्प में उतारा गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप भी मिलता है, जो 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। यह सेटअप 109hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके AMG वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है। साल के अंत तक कंपनी इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी।
गाड़ी में दिए गए हैं ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो नई A-क्लास में लेदर अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टर्बाइन-एयर वेंट, सनरूफ और लेदर के फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ स्पोर्टी 5-सीटर केबिन मिलता है। इसमें 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला अपडेटेड MBUX इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और लेटेस्ट ADAS तकनीक को भी शामिल किया गया है।
क्या है नई A-क्लास की कीमत?
भारतीय बाजार में नई मर्सिडीज A-क्लास को 45.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। यह BMW 3-सीरीज और स्कोडा ऑक्टाविया जैसी सेडान गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम है।
क्या आप जानते हैं?
मर्सिडीज ने अपनी A-क्लास को सबसे पहले 1997 में लॉन्च किया था। यह फ्रंट इंजन, फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट देने वाली कंपनी की पहली गाड़ियों में से एक थी। कार वर्तमान में अपनी चौथी पीढ़ी में है और इसे W177 कोडनेम दिया गया है। इस मॉडल को हैचबैक और सेडान कार बॉडी स्टाइल दोनों में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही A-क्लास मॉडल को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उतारा जाएगा।