Page Loader
मर्सिडीज-AMG SL को नए रंगों में मिला आकर्षक लुक, केबिन भी हुआ अपग्रेड
मर्सिडीज-AMG SL को नए रंगों के साथ अपग्रेड किया गया है (तस्वीर:ट्विटर@mohammedyusuf_z)

मर्सिडीज-AMG SL को नए रंगों में मिला आकर्षक लुक, केबिन भी हुआ अपग्रेड

May 25, 2023
04:21 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने AMG SL को नए रंग और कस्टमाइज केबिन के साथ अपग्रेड किया है। जर्मन कंपनी ने कन्वर्टिबल कार के बाहरी हिस्से को 8 अलग-अलग रंगों से नया रूप दिया है। इनमें से दो सॉलिड पेंट थीम- विंटेज ब्लू और सिलिकॉन ग्रे शामिल है। इसके अलावा, लाइट ब्लू मेटैलिक, रूबेलाइट रेड मेटैलिक, नाइट ब्लैक मैग्नो, हाईटेक सिल्वर मैग्नो, ग्रेफाइट ग्रे मैग्नो और आयरलैंड मिड ग्रीन मैग्नो रंगों का विकल्प मिलता है।

बदलाव 

AMG SL के इंटीरियर में किया गया है ये बदलाव 

मर्सिडीज-AMG रोडस्टर के इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है। केबिन में सीट्स पर डायमंड-क्विल्टेड नप्पा लेदर रैपिंग है, जो हेडरेस्ट पर उभरे हुए AMG लोगो के साथ आती है। इसी तरह का बदलाव आर्मरेस्ट, सेंटर डोर पैनल, सेंटर कंसोल और लोअर डैशबोर्ड सेक्शन भी किया गया है। कार के एंट्री-लेवल वेरिएंट SL43 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 273 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। जबकि, SL63 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है।