Page Loader
मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर 22 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 
मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर 22 जून भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर: ट्विटर@MercedesBenzInd)

मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर 22 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 

Jun 21, 2023
04:47 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज गुरुवार (22 जून) को भारत में AMG SL-55 रोडस्टर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह गाड़ी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से देश में पहुंचेगी, जिसे 4-सीटर सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। नई जनरेशन की मर्सिडीज-AMG कार छठी जनरेशन के मॉडल की तुलना में 100mm ज्यादा लंबी होगी। साथ ही इसमें 11.9-इंच का सेंट्रल डिस्प्ले, 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले के साथ वॉयस कमांड देने के लिए AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील का फीचर मिलेगा।

खासियत 

ऐसा होगा नई मर्सिडीज-AMG कार का पावरट्रेन 

मर्सिडीज-AMG SL-55 में 4.0-लीटर-V8-बिटर्बो इंजन मिलेगा, जो 478hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। पावरट्रेन को AMG स्पीडशिफ्ट MCT 9G गियरबॉक्स जोड़ा गया है। यह कार महज 3.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इलेक्ट्रॉनिक रूप से 315 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ती है। कंपनी के भारतीय लाइनअप में यह सबसे महंगा मॉडल होगा, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब होने की उम्मीद है।