मर्सिडीज-AMG वन ने नर्बुर्गरिंग में बनाया सबसे तेज लैप रिकॉर्ड, जानिए कितना समय लिया
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की AMG वन ने नर्बुर्गरिंग में उत्पादन कारों के लिए एक नया सबसे तेज लैप रिकॉर्ड कायम किया है। इसने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए करीब 5 सेंकेंड पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस हाइब्रिड सुपरकार ने नॉर्डश्लीफ के चारों ओर एक चक्कर 6 मिनट और 29.090 सेकंड में पूरा किया, जबकि इससे पहले AMG वन ने 2022 में 6 मिनट और 35.183 सेकेंड के साथ लैप रिकॉर्ड बनाया था।
पहली सबसे तेज रोड कार
हाइपरकार को मर्सिडीज DTM ड्राइवर और ब्रांड एंबेसडर मारो एंगेल चला रहे थे, जिन्होंने 20.832 किलोमीटर ट्रैक पर पिछला रिकॉर्ड भी बनाया था। AMG वन ट्रैक के चारों ओर 6 मिनट 30 सेकेंड के भीतर दूरी तय करने वाली पहली रोड कार है, जबकि 6 मिनट और 43.300 सेकेंड समय के साथ पोर्शे 911 GT2 RS दूसरे पायदान पर है। रेस कारों में नर्बुर्गरिंग नॉर्डश्लीफ के आस-पास तेज लैप रिकॉर्ड ( 5:19.546 मिनट) पोर्श 919 हाइब्रिड ईवो के पास है।
ऐसा है सुपरकार का पावरट्रेन
AMG वन में फॉर्मूला 1 कार से 1.6-लीटर, V6 टर्बोचार्ज्ड इंजन उधार लिया है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसे 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स से जोड़ा गया है और यह संयुक्त रूप से 1,063hp की पावर देने में सक्षम है। इसे कार्बन मोनोकोक, कार्बन बॉडी, एक्टिव एयरोडायनामिक और पुशरोड चेसिस पर बनाया गया है। इसमें हाइब्रिड-संचालित रियर एक्सल और टॉर्क वेक्टरिंग के साथ AMG परफॉर्मेंस 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा है।