मर्सिडीज-AMG G 63 ग्रैंड लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, कितनी है कीमत?
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नया AMG G 63 ग्रैंड एडिशन लॉन्च किया है।
इस लिमिटेड एडिशन की वैश्विक स्तर पर निर्मित 1,000 यूनिट्स में से भारत में केवल 25 यूनिट की बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
यह लग्जरी कार वे ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे, जिनके पास पहले से मर्सिडीज-मेबैक, मर्सिडीज-AMG या S-क्लास नहीं है।
ऐसे में नए मर्सिडीज-AMG G 63 ग्रैंड एडिशन की बिक्री केवल कंपनी कुछ मौजूदा ग्राहकों तक सीमित रहेगी।
डिजाइन
नए रंग के साथ दिया है आकर्षक लुक
मर्सिडीज-AMG G 63 ग्रैंड को गोल्डन के साथ विशेष मनुफक्तुर नाइट ब्लैक मैग्नो रंग से आकर्षक लुक दिया गया है।
इसमें पहली बार AMG लोगो और मर्सिडीज स्टार को कालाहारी गोल्ड मैग्नो रंग में सजाया है।
साथ ही गाड़ी के आगे और पीछे के बंपर में गोल्ड इनले, फ्रंट में ऑप्टिकल अंडरराइड प्रोटेक्शन, स्पेयर व्हील इनले में मर्सिडीज स्टार और स्पेयर व्हील रिंग भी मिलता है।
लेटेस्ट कार के केबिन को काले और सुनहरे रंग से प्रीमियम लुक दिया है।
कीमत
मर्सिडीज-AMG G 63 ग्रैंड एडिशन की कीमत: 4 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-AMG G 63 ग्रैंड एडिशन में पहले जैसा 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है, जो 577bhp की पावर और 850Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह गाड़ी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.5 सेकेंड का समय लेती है और 220 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
इस स्पेशल एडिशन को 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया है और इसकी डिलीवरी अगले साल पहली तिमाही में शुरू होगी।