
मर्सिडीज-AMG CLE 53 कूपे भारत में 12 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत में 12 अगस्त को AMG CLE 53 कूपे को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह देश में CLE 300 कैब्रियोलेट के बाद दूसरा CLE मॉडल होगा। दिसंबर, 2024 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च हुई यह परफॉर्मेंस लग्जरी कूपे CLE कैब्रियोलेट की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखती है और इसमें इनलाइन-6 टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है। आइये जानते हैं आगामी मर्सिडीज-AMG CLE 53 4मैटिक प्लस 53 कूपे में क्या कुछ मिलेगा।
लुक
ऐसा है गाड़ी का लुक
डिजाइन की बात करें तो AMG CLE 53 कूपे में सिग्नेचर AMG पैनामेरिकाना ग्रिल है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स और दोनों तरफ स्पोर्टी LED लाइट्स लगी हैं। CLE कैब्रियोलेट के मुकाबले इसका फ्रंट बंपर ज्यादा आक्रामक है, जिसमें एक बड़ा एयर डैम है। कूपे को चौड़े लुक के लिए फ्लेयर्ड फेंडर दिए गए हैं और पीछे चमकदार काले रंग का डिफ्यूजर है, जिसमें क्वाड-एग्जॉस्ट यूनिट लगी है। लेटेस्ट कार में 19-इंच के साथ 20-इंच के पहियों के विकल्प भी मिलेंगे।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है AMG CLE 53
कूपे के केबिन में अल्कांतारा में लिपटा AMG 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, लेदर और अल्कांतारा से सजे इंटीरियर में स्पोर्टी के लिए लाल रंग की सिलाई के साथ कंट्रास्ट किया है। इंटीरियर में कार्बन फाइबर एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक कलर स्कीम है। इसमें एक वर्टिकल 11.9-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 12.3-इंच का डिजिटल क्लस्टर और मेमोरी वाली इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें हैं। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग और बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
पावरट्रेन
कैसा है लग्जरी कार का पावरट्रेन?
AMG CLE 53 कूपे के 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-6 इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक AWD सिस्टम की सुविधा है। कूपे 4.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 250 किमी/घंटा की अधिकतम गति तक पहुंच सकती है। वैकल्पिक AMG परफॉर्मेंस पैकेज इसे 270 किमी/घंटा तक बढ़ा देता है। लग्जरी कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह BMW M2 को टक्कर देगी।