मैकलारेन ने उतारी अब तक की सबसे शक्तिशाली हाइपरकार W1, जानिए इसकी खासियत
ब्रिटिश सुपरकार निर्माता मैकलारेन ने अपनी अब तक की सबसे शक्तिशाली हाइपरकार W1 को पेश कर दिया है। यह मॉडल प्रसिद्ध F1 और P1 सुपरकारों का उत्तराधिकारी है। मैकलारेन W1 की केवल 399 गाड़ियों का उत्पादन किया जाएगा। W1 कंपनी की अब तक की सबसे तेज गति से चलने वाली सड़क कार है। यह महज 5.8 सेकेंड में 0-200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इस हाइब्रिड सुपरकार की टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा है।
इन सुविधाओं से लैस है यह हाइपर कार
लुक की बात करें तो W1 के सामने के हिस्से में आक्रामक हेडलैंप और कई एयर वेंट हैं, जो वायुगतिकीय दक्षता को बढ़ाते हैं। यह लेटेस्ट कार एहेड्रल दरवाजों के साथ आती है, जो ऊपर की ओर घूमते हैं और छत से जुड़े होते हैं। इसके अलावा एयर इनटेक के साथ बड़ा रियर हंच शामिल हैं। केबिन में एडजस्टेबल पैडल और हल्की अपहोल्स्ट्री, ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन के साथ बोवर्स और विल्किंस साउंड सिस्टम दिया है।
ऐसा है कार का पावरट्रेन
W1 में एक नया 4.0-लीटर V8, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, यह 915bhp की पावर पैदा करता है, जो किसी भी मैकलारेन कार में सबसे ज्यादा है। इसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो आउटपुट को 1,258bhp और 1,340Nm तक पहुंचा देती है। इसे 0 से 300 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 12.7 सेकेंड का समय लगता है। इस हाइब्रिड कार की कीमत 2 लाख पाउंड (करीब 21 करोड़ रुपये) रखी गई है।