भारत में अपना शोरूम खोलने को तैयार है मैकलारेन, मुंबई में खुलेगा पहला आउटलेट
क्या है खबर?
पिछले कुछ सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लग्जरी गाड़ियों की मांग बढ़ गई है। इस वजह से कई लग्जरी कार कंपनियां भारत में प्रवेश करने की तैयारी कर रही हैं।
खबर है कि स्पोर्ट्स कार निर्माता मैकलारेन ऑटोमोटिव भी भारत में प्रवेश करने के लिए तैयार है और कंपनी अक्टूबर में मुंबई में अपना पहला आउटलेट खोलने वाली है।
जानकारी के अनुसार, इस शोरूम से कंपनी अपनी सभी स्पोर्ट्स गाड़ियों की बिक्री करने की योजना बना रही है।
जानकारी
अक्टूबर में खुलेगा नया आउटलेट
ब्रिटिश कार निर्माता मैकलारेन ने सोमवार को कहा कि वह इस साल अक्टूबर में मुंबई में अपनी पहली डीलरशिप खोलने के साथ ही भारतीय बाजार में प्रवेश करने को तैयार है। यह विश्वभर में कंपनी का 41वां शोरूम होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह आउटलेट खोलना कंपनी की वैश्विक विस्तार योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यहीं से कंपनी पूरे एशिया में अपनी गाड़ियों को निर्यात भी करेगी।
संचालन
इंफिनिटी कार करेगी नए शोरूम का संचालन
भारतीय बाजार में मैकलारेन के पहले शोरूम का संचालन इंफिनिटी कार करेगी और इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक-दूसरे से साझेदारी भी कर ली है।
नए आउटलेट के माध्यम से इस साल कंपनी अपनी मैकलारेन GT की बिक्री सबसे पहले करेगी और इस कार को एशिया पैसेफिक क्षेत्र में भी निर्यात किया जायेगा।
वहीं, खबरों की मानें तो इस शोरूम में कंपनी अपनी 720S कूपे, 765LT कूपे और स्पाइडर जैसी गाड़ियों की भी बिक्री करेगी।
बयान
"ग्राहक मुंबई में मैकलारेन गाड़ियों का आनंद ले सकते हैं"
इस बारे में बात करते हुए मैकलारेन चीन के मैनेजिंग डायरेक्टर पॉल हैरिस ने कहा, "भारत गाड़ियों के लिए एक महत्पूर्ण बाजार है और अब मुंबई में ग्राहक मैकलारेन गाड़ियों का आनंद ले सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ ही हम अपनी नई हाई-परफॉरमेंस हाइब्रिड सुपर कार अर्तुरा (Artura) को भी जल्द ही भारतीय बाजार में लायेंगे।"
कंपनी आने वाले कुछ हफ़्तों में एक इवेंट के जरिए मुंबई शोरूम की शुरुआत कर सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट कार मैकलारेन GT की जानकारी दी थी।
असल में कार्तिक की हालिया फिल्म भूल भुलैया-2 की सफलता पर T-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने उन्हें यह स्पोर्ट कार तोहफे में दी है।
बता दें कि यह देश की पहली मैकलारेन GT है। जिसकी कीमत 3.73 करोड़ रुपये है। इसमें 4-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है।