
मैकलारेन अर्टुरा सुपरकार भारत में हुई लॉन्च, 330 किमी/घंटे है टॉप स्पीड
क्या है खबर?
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता मैकलारेन ने भारतीय बाजार में अपनी अर्टुरा सुपरकार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब 5.1 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
यह कंपनी की पहली सीरीज-प्रोडक्शन हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार है।
इसे नए मैकलारेन कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर (MCLA) पर बनाया गया है, जो 4 ड्राइविंग मोड्स- E-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक के साथ आती है।
मैकलारेन ने 2022 में मुंबई में अपनी पहली डीलरशिप खोलने के समय इस कार की लॉन्चिंग की घोषणा की थी।
खासियत
अर्टुरा 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार
मैकलारेन अर्टुरा में नया 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे हाइब्रिड सेटअप से जोड़ा गया है।
यह संयुक्त रूप से 671bhp की पावर और 720Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
सुपरकार में इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 7.4kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 31 किलोमीटर की रेंज देता है।
यह कार 330 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और महज 3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।