Page Loader
मैटर एनर्जी ने पेश की नई इलेक्ट्रिक बाइक, मैन्युअल गियरबॉक्स से है लैस
मैटर एनर्जी ने पेश की नई इलेक्ट्रिक बाइक (तस्वीर: मैटर एनर्जी)

मैटर एनर्जी ने पेश की नई इलेक्ट्रिक बाइक, मैन्युअल गियरबॉक्स से है लैस

लेखन अविनाश
Nov 21, 2022
08:54 pm

क्या है खबर?

मैटर एनर्जी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर दी है। इसे अगले साल लॉन्च किया जायेगा और इसकी बुकिंग और डिलीवरी 2023 में होगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्टी डिजाइन मिला है। इसे बिना चाबी के संचालित किया जायेगा। इसमें ऑल LED-लाइटिंग सेटअप को जोड़ा गया है। इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है, जो प्रति चार्ज 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

लुक

कैसा है इस बाइक का डिजाइन?

मैटर एनर्जी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक USB पोर्ट, फॉक्स टैंक के नीचे 5.0-लीटर स्टोरेज कम्पार्टमेंट और स्प्लिट-स्टाइल सीटें दी गई हैं। इसमें लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप, मोबाइल ऐप के लिए सपोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टाइलिश ब्लैक-आउट व्हील्स दिए गए हैं। इसे ब्लैक,गोल्ड, ग्रे और नियॉन समेत चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

रेंज

सिंगल चार्ज में चलेगी 150 किलोमीटर

पावरट्रेन की बात करें तो मैटर एनर्जी इलेक्ट्रिक बाइक्स में लिक्विड-कूल्ड, मिड-माउंटेड मोटर दिए गए हैं। साथ ही इसे लिक्विड-कूल्ड 5kWh बैटरी से जोड़ा गया है और क्लच के साथ इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है। यह सेटअप 14hp की पावर और 520Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह प्रति चार्ज 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जाएगा।

फीचर्स

बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मैटर एनर्जी बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रिवर्स कार्यक्षमता के साथ पार्किंग सहायता जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बता दें कि यह बाइक लॉन्ग राइडिंग के लिए डिजाइन की गई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

QJ मोटर ने भी अपनी RX मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और इसमें एक फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित है और एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत?

भारतीय बाजार में मैटर एनर्जी इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये हो सकती है।