मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग पर मिलेगी आकर्षक छूट, 17 मई से होगी शुरुआत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता मैटर ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा की बुकिंग पर विशेष छूट की घोषणा की है।
अहमदाबाद स्थित स्टार्टअप ने सोमवार को बताया कि बाइक की पहली 9,999 बुकिंग पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। ये ग्राहक 1,999 रुपये की टोकन राशि पर अपना इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बुक कर सकेंगे।
इसके बाद 10,000 से 29,999 यूनिट तक की बुकिंग के लिए 2,999 रुपये की टोकन राशि देनी होगी और खरीद पर 2,500 रुपये का फायदा मिलेगा।
फीचर
ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेंगे ये फीचर
ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में 4 स्पीड हाइपर-शिफ्ट गियर मिलेगा और यह 6 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
यह बाइक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और पावरट्रेन से लैस है। इसमें नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल फीचर, 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसी अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं।
ऐरा की शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपये है, जिसकी बुकिंग 17 मई से हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता सहित 25 शहरों में शुरू होगी।