मासेराती MC20 सुपरकार पहुंची भारत, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
इटली की वाहन निर्माता मासेराती की सुपरकार मासेराती MC20 भारत में पहुंच गई है। इस कार की पहली यूनिट मुंबई के एक डीलरशिप पर आई है।
मासेराती कार की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।
2023 MC20 में बटरफ्लाई डोर, एक सस्पेंशन लिफ्ट किट, कार्बन-फाइबर और चारों ओर अलकेन्टारा से आकर्षक लुक दिया गया है।
इसमें एक 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टेरिंग व्हील के साथ 4 ड्राइव मोड (GT, स्पोर्ट, कोर्सा और वेट) मिलते हैं।
खासियत
सुपरकार 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार
नई मासेराती MC20 में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 641bhp का पावर और 730Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है।
इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
यह कार 2.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी और इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटे है।
फीचर्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.2 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
कंपनी ने इस सुपरकार की शुरुआती कीमत 3.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।