
मासेराती MC20 की पहली यूनिट भारत में हुई डिलीवर, कीमत 3.69 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
इटली की कार निर्माता कंपनी मासेराती ने भारत में अपनी सुपरकार MC20 की पहली यूनिट की डिलीवरी ग्राहक को कर दी है।
इस टू-सीटर कार को मार्च के अंत में यहां लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 3.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।
MC20 के डिजाइन में स्पष्ट तौर पर मारेसाती ब्रांड कारों के डिजाइन की झलक मिलती है।
कार में लो-स्लंग ग्रिल और रियर फेंडर्स पर बड़े इंटेक दिए गए हैं।
खासियत
325 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है ये कार
मासेराती MC20 में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 का पावरट्रेन दिया है, जो 630bhp का अधिकतम पावर और 730Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो 2.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इस सुपरकार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 10-इंच डिस्प्ले से लैस है।