
टाटा पंच को पछाड़ मारुति वैगनआर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए शीर्ष-5 मॉडल
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनियों ने पिछले दिनों अपने वित्त वर्ष 2025 और मार्च के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। अब इनकी मॉडलवार बिक्री सामने आई है।
इसके अनुसार, मारुति वैगनआर ने लगातार चौथे वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा बरकरार रखा है।
पिछले एक साल में इसे 1.98 लाख से अधिक ग्राहक मिले हैं हालांकि, यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2024 और 2023 में बिकीं 2 लाख से अधिक वैगनआर की तुलना में कम है।
टाटा पंच
वित्त वर्ष की बिक्री में पिछड़ी टाटा पंच
टाटा पंच वित्त वर्ष 2025 की बिक्री में मारुति वैगनआर से पिछड़ कर दूसरे पायदान पर आ गई है। इस अवधि में टाटा ने इस SUV की 1.96 लाख से अधिक की बिक्री दर्ज की है।
इसकी तुलना में वर्ष 2024 में पंच की बिक्री 2.02 लाख रही थी, जो बिकीं 1.91 लाख वैगनआर से कम थीं।
बिक्री सूची में हुंडई क्रेटा तीसरे पायदान पर रही है। SUV को वित्त वर्ष 2025 में 1.94 लाख से ज्यादा खरीदार मिले हैं।
अर्टिगा
चौथे और 5वें पायदान पर भी मारुति कार का कब्जा
पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में मारुति सुजुकी अर्टिगा चौथे पायदान पर रही है। बजट MPV सेगमेंट में इस गाड़ी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है और इसे 1.9 लाख से ज्यादा ग्राहक मिले हैं।
सबसे ज्यादा पसंद की गई गाड़ियों में मारुति ब्रेजा 1.89 लाख बिक्री के साथ 5वें नंबर पर रही है।
इनके अलावा मारुति स्विफ्ट, बलेनो, फ्रोंक्स, डिजायर और महिंद्रा स्कॉर्पियो भी सबसे ज्यादा पसंद की गई कारों में शामिल हैं।