फरवरी में मारुति वैगनआर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए टॉप-10 लिस्ट
क्या है खबर?
देश में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज मारुति वैगनआर के नाम रहा है।
फरवरी में वैगनआर की 19,412 गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकी 16,889 की तुलना में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत ज्यादा हैं।
टाटा पंच 65 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए 18,438 बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि फरवरी, 2023 में इसे 11,169 ग्राहक मिले थे। मारुति बलेनो प्रीमियम हैचबैक 17,517 तीसरे स्थान पर रही है।
टॉप-10 लिस्ट
टॉप-10 लिस्ट में ये गाड़ियां भी हैं शामिल
फरवरी में अन्य टॉप-10 गाड़ियों की बात करें तो मारुति डिजायर चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी, जिसकी 6 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 16,798 गाड़ियां बिकी हैं।
पांचवें पायदान पर रही मारुति सुजुकी ब्रेजा को पिछले महीने 15,765 खरीदार मिले हैं।
इसी प्रकार छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी अर्टिगा को 140 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ फरवरी, 2023 की 6,472 की तुलना में 15,519 ग्राहक मिले हैं।
हुंडई क्रेटा
नई हुंडई क्रेटा का भी बिक्री में जलवा
जनवरी में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा भी पिछले महीने बिक्री के मामले में कमाल करते हुए सातवें पायदान पर पहुंच गई। इस मॉडल की फरवरी में 47 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 15,276 गाड़ियां बिकी हैं।
साथ ही, महिंद्रा स्कॉर्पियो-N और स्कॉर्पियो क्लासिक की 117 फीसदी की बढ़त के साथ 15,051 बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही है।
इसके अलावा, टाटा नेक्सन (14,395) और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (14,168) क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर रही है।