Page Loader
मारुति सुजुकी अब लाएगी पहले से दमदार हाइब्रिड कार, जानिए कंपनी की योजना
मारुति सुजुकी की दमदार हाइब्रिड कार जुलाई में लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर:मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी अब लाएगी पहले से दमदार हाइब्रिड कार, जानिए कंपनी की योजना

Apr 30, 2023
01:03 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी एक दमदार हाइब्रिड मॉडल लाने की तैयारी में है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड कार को मिली सफलता को देखते हुए कंपनी यह योजना बना रही है। यह हाइब्रिड मॉडल जुलाई में पेश होने वाली टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित एक नई प्रीमियम MPV होगा, जिसका नाम मारुति एंगेज हो सकता है। इसमें दमदार हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो 184 bhp का अधिकतम पावर देगा। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये रखी जा सकती है।

जनरेशन बदलाव 

स्विफ्ट और डिजायर को भी हाइब्रिड पावरट्रेन में उतारने की योजना 

मारुति सुजुकी की सितंबर, 2022 में पेश हुई हाइब्रिड कार ग्रैंड विटारा काफी सफल रही है। यह मिड-साइज SUV 1.5 लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। इसका हाइब्रिड सेटअप 115bhp का पावर देने में सक्षम है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट और डिजायर को भी टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ अपडेट कर उतारने की तैयारी में है।