Page Loader
मारुति सुजुकी 2031 तक लॉन्च करेगी 5 नई गाड़ियां, ऐसे हो सकते हैं मॉडल 
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर आधारित कॉम्पैक्ट SUV पेश करेगी (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी 2031 तक लॉन्च करेगी 5 नई गाड़ियां, ऐसे हो सकते हैं मॉडल 

Nov 24, 2023
08:05 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी 2031 तक 5 नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी नई नेमप्लेट के साथ 5 ICE-संचालित कारें लाएगी। आगामी कारों की बात करें तो इनमें से एक किआ कैरेंस की टक्कर में नई MPV हो सकती है, जो कंपनी के लाइनअप में XL6 और मारुति सुजुकी इनविक्टो के बीच होगी।

SUV

कॉम्पैक्ट और माइक्रा SUV लाने की है योजना 

मारुति की आगामी नई कारों में अपनी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट SUV पर आधारित 3-पंक्ति वाला 7-सीटर वर्जन पेश कर सकती है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी इनविक्टो का किफायती विकल्प बनेगी और भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार और महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करेगी। मारुति सुजुकी इग्निस वर्तमान में काफी लोकप्रिय है, लेकिन यह माइक्राे SUV की बजाय एक हैचबैक कार है। टाटा और हुंडई को टक्कर देने के लिए कंपनी भी एक माइक्रो SUV उतार सकती है।

हैचबैक कार 

2 नई हैचबैक के साथ जुड़ी हैं उम्मीद 

देश में भले ही SUVs की लोकप्रियता बढ़ रही हो, लेकिन मारुति अभी छोटी कार सेगमेंट में हैचबैक का पीछा नहीं छोड़ना चाहती है। यह सेगमेंट कभी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का जरिया रहा है। कार निर्माता 10 लाख रुपये से कम कीमत में 2 नए मॉडल पेश कर सकती है। इनमें से एक सेलेरियो की जगह ले सकती है, जबकि दूसरी मारुति सुजुकी ऑल्टो का स्थान लेगी, लेकिन नए नाम के साथ।