मारुति सुजुकी 2025 में लॉन्च करेगी ये बेहतरीन गाड़ियां, फीचर्स भी जानिए
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी आगामी साल 2025 में नए मॉडल लॉन्च की योजना बना रही है। नए साल में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV के साथ कुछ और नई कारें दस्तक देने की उम्मीद है।
आने वाली गाड़ियों में पेट्रोल, स्ट्रांग हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प देखने को मिल सकते हैं। पहले नए मॉडल की झलक अगले महीने ही ग्लोबल एक्सपो में देखने को मिल सकती है।
आइये जानते हैं 2025 में लॉन्च होने वाली मारुति गाड़ियां कौन-सी हैं।
#1
मारुति सुजुकी e-विटारा की संभावित कीमत: 22 लाख रुपये
मारुति सुजुकी नए साल में e-विटारा के जरिए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रखने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन-स्पेक को पहली बार इटली में प्रदर्शित किया गया।
अब यह 17-22 जनवरी को आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश की जाएगी।
इसके ग्लोबल-स्पेक मॉडल में 49kWh और 61kWh बैटरी पैक मिलते हैं, जो लगभग 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। भारतीय-स्पेक मॉडल के बैटरी विकल्प भी समान होने की उम्मीद है।
#2
नई मारुति ग्रैंड विटारा (3-पंक्ति) की संभावित कीमत: 12 लाख रुपये
कार निर्माता जून, 2025 में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 3-पंक्ति वाला 7-सीटर मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इसमें सीटिंग लेआउट, हेडलाइट्स, टेललाइट्स, बंपर सहित एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन बदला हुआ होगा। कुछ एलिमेंट्स e-विटारा से प्रेरित नजर आते हैं।
SUV में मौजूदा 5-सीटर मॉडल की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है और कीमत 12 से 22 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
#3
मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट की संभावित कीमत: 9.5 लाख रुपये
मारुति 2 साल बाद अपनी प्रीमियम हैचबैक का एक और अपडेटेड मॉडल मार्च, 2025 में ला सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसलिफ्टेड बलेनो में एक हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप हो सकता है।
आगामी मारुति सुजुकी बलेनो में एक बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।
सुरक्षा के लिए गाड़ी में मानक तौर पर 6 एयरबैग के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
#4
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट की संभावित कीमत: 9 लाख रुपये
बलेनो की तरह मारुति ब्रेजा को भी 2022 में नया रूप मिला था और तब से इसमें कोई बड़ा अपडेट नहीं किया गया।
इसे दूसरी गाड़ियों से मुकाबले में रखने के लिए बदलावों के साथ अगस्त, 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
नई ब्रेजा में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीट्स और 6 एयरबैग (मानक) जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अलावा प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों की तरहत इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ जोड़ा जा सकता है।