
मारुति सुजुकी विक्टोरिस को चुनौती देंगी ये गाड़ियां, जानिए इनकी कीमत
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने पिछले दिनों भारतीय बाजार में अपनी नई मिडसाइज SUV विक्टोरिस को लॉन्च कर दिया है। यह 10 रंगों के साथ पेट्रोल, स्ट्रांग हाइब्रिड और CNG विकल्पों में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस अपने शानदार डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स के दम पर मिडसाइज SUV सेगमेंट में हलचल मचा सकती है। इसके बावजूद इस प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में गाड़ी को दूसरी कंपनियों के लोकप्रिय मॉडल्स से चुनौती का सामना करना पड़ेगा। आइये जानते हैं विक्टोरिस का मुकाबला कौनसी गाड़ियों से होगा।
खासियत
ये मिलती हैं विक्टोरिस में खासियत
विक्टोरिस में एक ट्रेंडी 3D डिजाइन के साथ स्पोर्टी फ्रंट-एंड लुक है, जिसमें एक वर्टिकल हुड और एंगुलर LED हेडलैंप, पूरी चौड़ाई वाले LED टेललैंप और पावर्ड, जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट और ड्यूल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील है। केबिन में बैकलिट एम्बिएंट लाइट, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बिल्ट-इन एलेक्सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-पैन सनरूफ, एयर फिल्टर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS मिलता है और कीमत 10.50-19.99 लाख रुपये के बीच है।
#1
हुंडई क्रेटा की कीमत: 11.10 लाख रुपये
मारुति विक्टोरिस की राह में सबसे बड़ा रोड़ा दक्षिण कोरियाई कंपनी की हुंडई क्रेटा होगी, जो 2015 में लॉन्च होने से लेकर अब तक भारतीय बाजार में लोकप्रिय बनी हुई है। क्रेटा पैनोरमिक सनरूफ, 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स, इन-बिल्ट नेविगेशन, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट और बोस साउंड सिस्टम से लैस है। यह 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन (115PS/144Nm), 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ आती है। इसकी कीमत 11.10-20.92 लाख रुपये के बीच है।
#2
किआ सेल्टोस की कीमत: 11.19 लाख रुपये
किआ मोटर्स ने 2019 में सेल्टोस मिडसाइज SUV को लॉन्च किया था, जो ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है। यह 3 ट्रिम्स- टेक लाइन, GT लाइन और X लाइन में उपलब्ध है। इसमें बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए बंपर, 18-इंच के अलॉय व्हील, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया है। किआ सेल्टोस 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस है और कीमत 11.19-20.56 लाख रुपये के बीच है।
#3
होंडा एलिवेट की कीमत: 11.91 लाख रुपये
होंडा एलिवेट 2023 में लॉन्च की गई एक और लोकप्रिय मिडसाइज SUV है, जो मारुति विक्टोरिस को टक्कर दे सकती है। यह गाड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें सुरक्षा के लिए ADAS, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCWS) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), एडाप्टिव क्रूज कंट्राेल से लैस है। एलिवेट 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है। इसकी कीमत 11.91-16.73 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।