पैनोरमिक सनरुफ और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ सामने आई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लेटेस्ट कार ग्रैंड विटारा को भारत में पेश कर दिया है। देश में इस कार को लाने के लिए मारुति S-क्रॉस की बिक्री बंद करने वाली है। नई ग्रैंड विटारा में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम का विकल्प है। साथ ही यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाई गई है। आइए, इस SUV के बारे में जानते हैं।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ग्रैंड विटारा काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई S-क्रॉस जैसी लगती है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी दिए गए हैं।
हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आई है कार
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा दो ट्रिम्स ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में पेश हुई है। यह टोयोटा की हाईराइडर मॉडल जैसा ही है, जिसमें निओ ड्राइव और हाइब्रिड ट्रिम्स हैं। माइल्ड-हाइब्रिड ट्रिम में 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन होगा। यह 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं। मारुति इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी अर्टिगा और XL6 फेसलिफ्ट में भी कर रही है।
SUV में दिए गए हैं ये फीचर्स
कार का केबिन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं। ग्रैंड विटारा पैरानॉमिक सनरूफ पाने वाली पहली मारुति कार है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इस कीमत पर लॉन्च होगी गाड़ी
नई विटारा की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। कंपनी ने इस कार के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ग्राहक 11,000 रुपये देकर इसे नजदीकी डीलरशिप या कंपनी के वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। देश में यह दमदार SUV किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जैसा कि हम सभी जानते हैं मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा मारुति की गाड़ियों को रीबैज करके भारतीय बाजार में पेश कर रही है। दोनों कंपनियां जल्द ही एक सब 4-मीटर SUV भी लाने वाली हैं।