
मारुति सुजुकी भारत में स्थापित करेगी ओसामु सुजुकी उत्कृष्टता केंद्र, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) ने बुधवार (23 अप्रैल) को भारत में ओसामु सुजुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (OSCOE) सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है।
यह SMC के अध्यक्ष रहे दिवंगत ओसामु सुजुकी को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है।
इसकी घोषणा आज दिल्ली के यशोभूमि में ओसामु सुजुकी की याद में आयोजित स्मरण समारोह के दौरान की गई। OSCOE को गुजरात और हरियाणा में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
उद्देश्य
एक्सीलेंस सेंटर से क्या होगा फायदा?
ओसामु सुजुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने का उद्देश्य उच्च विनिर्माण वृद्धि के राष्ट्रीय उद्देश्य को पूरा करना है।
इसके साथ ही देश की आपूर्ति श्रृंखलाओं को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए घटक निर्माताओं के मानक को ऊपर उठाना और बुनियादी ढांचे का निर्माण करना करना है।
इसके माध्यम से जापानी विनिर्माण दर्शन का प्रचार करने के लिए शिक्षाविदों और अन्य लोगों के साथ मिलकर कार्यक्रम विकसित करना है, जिसमें शिक्षण, व्याख्यान, चर्चाएं और सेमिनार शामिल होंगे
फायदा
सेंटर ओसामु सुजुकी के योगदान की दिलाएं याद
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये अवधारणाएं भारत में प्रतिस्पर्धी विनिर्माण के भविष्य के विकास के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं।
उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना राष्ट्र निर्माण में सुजुकी के योगदान और उनके विनिर्माण दर्शन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए की जा रही है, जिसके कारण भारत में मारुति सुजुकी को सफलता मिली।
ओसामु सुजुकी ने आम आदमी के लिए कार खरीदन सुलभ बनाने के साथ भारत को प्रमुख कार उत्पादक राष्ट्र के रूप में उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।