Page Loader
ऑटो एक्सपो में मारुति पेश करेगी अपनी ये दो दमदार SUVs
मारुति सुजुकी जिम्नी (तस्वीर: Suzuki Global)

ऑटो एक्सपो में मारुति पेश करेगी अपनी ये दो दमदार SUVs

Jul 08, 2022
04:36 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी हैचबैक सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने के बाद अब SUV सेगमेंट में भी कमाल दिखाने उतर रही है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में नई ब्रेजा लॉन्च की है और 20 जुलाई को एक और नई मिड साइज हाईब्रिड SUV को लेकर आ रही है। इस सेगमेंट में दबदबा बनाने को मारुति पुरी योजना तैयार कर चुकी है। इस सीरिज में कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो नई जबरदस्त कारें पेश करेगी।

जानकारी

ऑटो एक्सपो का आयोजन

ऑटो एक्सपो साल 2023 की जनवरी के दूसरे सप्ताह में 13 से 18 तारीख के बीच आयोजित होगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते फरवरी, 2020 के बाद से इस प्रकार का कोई आयोजन नहीं हुआ है।

#1

मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी ऑफ रोडर कार जिम्नी की आधिकारिक घोषणा करेगी। भारत में इस कार का इंतजार बड़े ही लंबे समय से हो रहा है। बता दें कि मारुति इस कार की बिक्री विदेशी बाजारों में पहले से ही कर रही है। भारत के साथ-साथ जापान और ब्राजील में इसका उत्पादन किया जाता है। खबरें हैं कि भारत में इस ऑफ रोडर SUV का पांच दरवाजों वाला नया मॉडल लॉन्च किया जाएगा।

स्पेक्स

इन इंजन और तकनीक के साथ आएगी मारुति जिम्नी

खबरों के मुताबिक इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन माइल्ड हाईब्रिड तकनीक के साथ दिया जाएगा। 5-दरवाजों वाली जिम्नी की लंबाई 3,850mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,730mm की होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,550mm का होगा। इसमें ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी होगा। सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी दी जा सकती है।

#2

नई कॉम्पैक्ट साइज क्रॉस ओवर SUV 'YTB'

जिम्नी के साथ मारुति एक कॉम्पैक्ट साइज क्रॉस ओवर SUV भी पेश करेगी। इसे आंतरिक तौर पर YTB नाम दिया गया है। इसका डिजाइन कंपनी की बलेनो और फ्यूचरो E-कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता होगा। फ्यूचरो E-कॉन्सेप्ट को पहली बार मारुति ने 2020 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इसमें 360 व्यू कैमरा, HUD डिस्प्ले, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार और ESP जैसे कई आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स होंगे। यह SUV टाटा पंच, निसान मेग्नाइट, KUV100 को टक्कर देगी।