जुलाई में मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, ये हैं टॉप-10 गाड़ियां
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री के साथ ना केवल यात्री वाहन बाजार में बदशाहत को कायम रखा है, बल्कि सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में भी अव्वल रही है। जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की सूची में 8 स्थानों पर कंपनी की कारों का कब्जा है। इसमें शीर्ष पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही है, जिसकी 17,896 यूनिट बेची गई हैं। इसके बाद 16,725 यूनिट के साथ दूसरे पायदान पर मारुति बलेनो है।
टॉप-10 में मारुति के अलावा केवल 2 दूसरी कारों की एंट्री
जुलाई में सबसे ज्यादा बिकी कारों में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा है, जिसकी 16,543 यूनिट खरीदी गई हैं। अगले पायदान पर 14,352 यूनिट बिक्री के साथ मारुति सुजुकी अर्टिगा का कब्जा है। हालांकि, हुंडई क्रेटा पांचवें स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रही, जिसकी 14,062 यूनिट बिकी हैं। टॉप-10 सूची में मारुति डिजायर, फ्रोंक्स, वैगनआर, टाटा नेक्सन और मारुति ईको क्रमश: छठे (13,395 यूनिट), सातवें (13,220) और आठवें (12,970), नौंवे (12,349) और दसवें (12,307) स्थान पर रही हैं।