मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में पिछले महीने आई गिरावट, जानिए कितनी बिकी
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट अपडेटेड मॉडल मिलने के बाद भी बिक्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। पिछले महीने इसकी बिक्री में सालाना 4 फीसदी की गिरावट आई है। कार निर्माता ने पिछले महीने चौथी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 14,737 थोक बिक्री दर्ज की है। इसके मुकाबला पिछले साल इसी महीने में 15,311 स्विफ्ट बिकी थी। उस वक्त तीसरी जनरेशन मॉडल बिक्री पर था, जो अपने जीवन चक्र के अंत के करीब पहुंच गई थी।
6 महीनों में नए मॉडल की औसत बिक्री भी है कम
चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को मई में लॉन्च किया गया था और शुरुआती महीनों में इसने ग्राहकों को जबरदस्त आकर्षित किया। अगस्त महीने को छोड़कर अक्टूबर तक इसकी बिक्री 16,000 से ज्यादा रही है। त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर में इसे सबसे ज्यादा 17,539 नए ग्राहक मिले थे। जून से लेकर नवंबर के बीच इसकी औसत बिक्री 15,773 रही है। दूसरी तरफ इस अवधि के दौरान पुराने मॉडल ने 17,186 औसत बिक्री दर्ज की।
बिक्री में आगे रही है बलेनो
नवंबर में मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने 16,293 थोक बिक्री के साथ स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया है। मारुति सुजुकी बलेनो आकार में बड़ी और अंदर अधिक स्पेस के साथ फीचर ज्यादा होने के कारण भी ज्यादा बिकती है। दोनों गाड़ियों की कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है। स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख से 9.45 लाख रुपये के बीच है, जबकि बलेनो को 6.66-9.83 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है।