मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड की दिखी झलक, भारत में चल रही टेस्टिंग
मारुति सुजुकी भारत में स्विफ्ट हैचबैक के हाइब्रिड वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में सड़कों पर देखा गया है। सामने आई तस्वीर में मारुति स्विफ्ट का टेस्ट म्यूल को बिना किसी आवरण के नजर आ रही है और टेलगेट पर एक 'हाइब्रिड' बैज दिखाया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी में बदलाव केवल पावरट्रेन में होगा, बाकी डिजाइन और फीचर मौजूदा मॉडल के समान होंगे।
ऐसा होगा स्विफ्ट हाइब्रिड का पावरट्रेन
वैश्विक स्तर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल इंजन 81bhp की पावर और 107Nm का टॉर्क पैदा करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 3bhp और 60Nm का आउटपुट देती है। ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स की सुविधा होगी। अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक कार में 4WD सिस्टम भी मिलता है। हाइब्रिड स्विफ्ट 24.5 किमी/लीटर माइलेज देती है। दूसरी ओर, भारत-स्पेक स्विफ्ट में 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन (80bhp/112Nm) मिलता है।
बढ़ाया जा सकता है माइलेज
पेट्रोल मॉडल की तुलना में हाइब्रिड वर्जन में अंतर केवल माइलेज का है। भारत में बेचा जाने वाला मॉडल एक लीटर पेट्रोल में 24.8 किलोमीटर चलता है। दूसरी तरफ इसका CNG वर्जन 32.85 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है। दोनों मॉडल के माइलेज हाइब्रिड से अधिक है। ऐसे में संभावना है कि भारत में उतारे जाने वाली हाइब्रिड कार का माइलेज अंतरराष्ट्रीय-स्पेक से अधिक होना चाहिए। इसकी कीमत पेट्रोल मॉडल की शुरुआती 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।