मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG कल होगी लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत
मारुति सुजुकी अपने CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कल (10 सितंबर) भारतीय बाजार में नई स्विफ्ट CNG पेश करने जा रही है। इस हैचबैक कार का पेट्रोल पावरट्रेन से लैस अपडेटेड मॉडल मई में लॉन्च किया गया था और तब से यह बिक्री में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब इसमें CNG मॉडल और जुड़ने के बाद कार निर्माता बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद लगा रही है। स्विफ्ट CNG को उच्च वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
पेट्रोल मॉडल के समान ही होंगे फीचर
मारुति स्विफ्ट CNG का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही होगा, जिसमें क्लैमशेल हुड, बड़ी ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED फॉग लैंप, नए अलॉय व्हील होंगे। इंटीरियर में 9-इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, आर्कमिस-ट्यून्ड साउंड सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और रियर AC वेंट की सुविधाएं होंगी। यह देखना बाकी है कि कार निर्माता टाटा मोटर्स और हुंडई की गाड़ियों की तरह इसमें भी बूट स्पेस बढ़ाने के लिए ड्यूल-सिलेंडर तकनीक पेश करती है या नहीं।
पेट्रोल मॉडल की तरह मिलेगा नया पावरट्रेन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया, जाे पुराने इंजन की तुलना में अधिक माइलेज देता है। यह CNG मोड पर 70bhp की पावर और 100Nm का टॉर्क पैदा करेगा और माइलेज 30 किमी/किग्रा से अधिक रहने की उम्मीद है। स्विफ्ट पेट्रोल की कीमत 6.49-9.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और CNG कार की इससे 80,000 रुपये ज्यादा होगी। यह हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो CNG से मुकाबला करेगी।