मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG अगले सप्ताह होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
मारुति सुजुकी मई में नई जनरेशन की स्विफ्ट लॉन्च करने के बाद अब इसका CNG मॉडल ला रही है। यह गाड़ी अगले सप्ताह 12 सितंबर को लॉन्च होगी। इसका डिजाइन और फीचर मौजूदा नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के समान ही होंगे। इसके आने के बाद कार निर्माता की S-CNG लाइनअप काे और विस्तार मिलेगा। यह गाड़ी हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो CNG से मुकाबला करेगी। आइए जानते हैं आगामी मारुति स्विफ्ट S-CNG में क्या कुछ मिलेगा।
ICE मॉडल के समान ही होगा डिजाइन
CNG-स्पेक कॉम्पैक्ट हैचबैक के एक्सटीरियर की बात करें तो यह नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के समान होगा, जिसमें क्लैमशेल टाइप हुड, बड़ी ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED फॉग लैंप शामिल हैं। इसी के साथ लेटेस्ट कार में नए अलॉय व्हील और शीट मेटल प्रोफाइलिंग में नए कट्स इसे दमदार लुक मिलेगा। इंटीरियर में 9-इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, आर्कमिस-ट्यून्ड साउंड सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और रियर AC वेंट की सुविधाएं होंगी।
नया Z-सीरीज इंजन मिलेगा
स्विफ्ट CNG मॉडल को ICE वर्जन की तरह नए Z-सीरीज के 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जिसके बूट के अंदर 60-लीटर का CNG टैंक मिलेगा। यह इंजन CNG मोड पर लगभग 70bhp की पावर और 100Nm का टॉर्क पैदा करेगा। यह संभवतः 30 किमी/किलोग्राम से अधिक का माइलेज दे सकती है। पेट्रोल-संचालित स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख से 9.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस CNG कार की कीमत 80,000 रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है।