मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन लॉन्च, जानिए क्या मिला है खास
कार निर्माता कंपनियां त्योहारी सीजन में बिक्री को भुनाने के लिए ऑफर्स के साथ-साथ गाड़ियों के फेस्टिव एडिशन भी उतार रही हैं। इसी रणनीति के तहत मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट का विशेष एडिशन ब्लिट्ज लॉन्च किया है। इस एडिशन को 5 वेरिएंट्स- LXI, VXI, VXI AMT, VXI(O) और VXI(O) AMT में पेश किया गया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज के तहत ग्राहकों को 49,848 रुपये की कीमत वाली एक किट फ्री दी जा रही है।
एडिशन में किया है यह बदलाव
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इस एडिशन में संबंधित वेरिएंट्स के फीचर्स के अलावा एक रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर और एक बूट के ऊपर, एक फॉग लैंप, चमकदार डोर सिल्स, डोर वाइजर और किनारों पर मोल्डिंग शामिल की है। त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए यह कार निर्माता की ओर से पेश किया गया 5वां फेस्टिव एडिशन है। इसे पहले मारुति ने बलेनो रीगल, ग्रैंड विटारा डोमिनियन, मारुति वैगनआर वाल्ट्ज और इग्निस रेडियंस एडिशन पेश किया था।
कीमत में कितना हुआ बदलाव?
स्विफ्ट में में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल पर 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क देता है, जबकि CNG मोड पर आउटपुट 70hp और 112Nm है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प दिया गया है। नए एडिशन के लिए किट फ्री में दिए जाने के कारण इसकी कीमत पर कोई असर नहीं हुआ है। यह 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 8.02 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।