
मारुति सुजुकी वित्त वर्ष 2026 में बढ़ाएगी गाड़ियों का उत्पादन, जानिए कितना है लक्ष्य
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2026 में 25.5 लाख कारों के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 10 फीसदी अधिक है।
इसमें घरेलू मात्रा, निर्यात और दूसरी कंपनियों की आपूर्ति शामिल हैं।
इसके साथ ही दिग्गज कार निर्माता ने 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ICE, CNG, हाइब्रिड, फ्लेक्स-फ्यूल और BEV वाहनों की रूपरेखा भी तैयार की है।
उत्पाद और पावरट्रेन दोनों में विविधीकरण की भी तैयारी कर रही है।
मांग
मारुति को मांग बढ़ने की उम्मीद
मारुति सुजुकी के प्रवक्ता ने ऑटोकार प्रोफेशनल को बताया, "25.5 लाख कुल उत्पादन के लक्ष्य में घरेलू बाजार में कार बिक्री, निर्यात, दूसरी कंपनियों को आपूर्ति (टाेयोटा), LCV बिक्री और पुर्जे शामिल हैं।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुमानों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में उद्योग की वृद्धि धीमी होकर 2-3 फीसदी रहने का अनुमान है।
मारुति नए लॉन्च, SUV और EV की लोकप्रियता के कारण घरेलू मांग में 5-6 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगा रही है।
नई SUV
वित्त वर्ष 2026 में आएगी नई SUV
वित्त वर्ष 2026 का मुख्य आकर्षण नई 5-सीटर SUV की शुरुआत होगी, जिसका कोडनेम Y17 है। इसका उद्देश्य एरिना नेटवर्क के तहत SUV पोर्टफोलियो का विस्तार करना है।
इस नए मॉडल को मारुति ब्रेजा से ऊपर और ग्रैंड विटारा से नीचे रखे जाने की उम्मीद है, जो मारुति की मौजूदा SUV लाइनअप में अंतर को पाटने का काम करेगी।
सूत्रों के अनुसार, इस गाड़ी को एस्कुडो नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जिसे हाल ही में ट्रेडमार्क कराया गया।