
मारुति सुजुकी बिक्री पहुंची 1.8 लाख के करीब, जानिए बढ़त मिली या हुआ नुकसान
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अप्रैल में कुल (घरेलू और निर्यात) करीब 1.8 लाख कारों और कमर्शियल वाहनों की बिक्री दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा अप्रैल, 2024 में बिकीं 1.68 लाख वाहनों की तुलना में सालाना लगभग 7 फीसदी की बढ़त दर्शाता है।
इस दौरान भारतीय बाजार में बिक्री 1.51 लाख रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 1.45 लाख रही थीं। पिछले महीने निर्यात 22,160 से बढ़कर 27,911 हो गया।
आंकड़े
ऐसी रहे कंपनी के बिक्री आंकड़े
मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में कार बिक्री 1.38 लाख रही है, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 1.37 लाख से महज 0.55 फीसदी अधिक है।
अप्रैल में उसने टोयोटा को 9,827 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा अप्रैल, 2024 में बेची गईं 5,481 की तुलना में 79.29 फीसदी अधिक है।
इसके अलावा कार निर्माता ने 3,349 लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) भी बेचे हैं, जो पिछले साल 2,496 की तुलना में 34.17 फीसदी अधिक है।
सेगमेंट
छोटी कारों की बिक्री में जारी रही गिरावट
मारुति ऑल्टो और S-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री अप्रैल, 2024 की 11,519 से घटकर 6,332 रह गई।
दूसरी तरफ मारुति वैगनआर, बलेनो, स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों ने अच्छा प्रदर्शन रहा। इनकी बिक्री पिछले साल अप्रैल की 56,953 की तुलना में 61,591 रही हैं।
सियाज सेडान की बिक्री 867 से घटकर 321 रह गई, जबकि ब्रेजा, फ्रोंक्स, अर्टिगा जैसी SUVs की कुल बिक्री 56,553 से बढ़कर 59,022 हो गई। ईको वैन की 12,060 से घटकर 11,438 रह गई।