Page Loader
मारुति सुजुकी की नई MPV इनविक्टो के नाम से होगी लॉन्च, जानिए कैसा होगा डिजाइन 
मारुति सुजुकी की नई MPV टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज मॉडल होगी (तस्वीर: टोयोटा)

मारुति सुजुकी की नई MPV इनविक्टो के नाम से होगी लॉन्च, जानिए कैसा होगा डिजाइन 

Jun 13, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी 5 जुलाई को अपनी फ्लैगशिप MPV लॉन्च करने वाली है। ऑटोकार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस नई कार का नाम मारुति इनविक्टो होगा। हालांकि, इससे पहले कई रिपोर्ट्स इसका नाम एंगेज बताया जा रहा था। यह नई MPV टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज मॉडल है। टोयोटा कार से अलग दिखाने के लिए इसमें एक नया फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, नए हेडलैंप और टेललैंप के साथ नए डिजाइन में अलॉय व्हील दिए गए हैं।

खासियत

ये मिलेंगे नई मारुति इनविक्टो में फीचर्स 

मारुति सुजुकी इनविक्टो के केबिन में भी हाईक्रॉस से अपहोल्स्ट्री शेड्स और फीचर्स में मामूली बदलाव की उम्मीद है। इसमें 360-कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, दूसरी पंक्ति में ओटोमन सीटों की सुविधा दी जा सकती है। वहीं 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कंपनी की कारों में अब तक का सबसे शक्तिशाली इंजन होगा। यह 173hp की पावर और 209Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है और इस गाड़ी की कीमत 25-30 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।