मारुति सुजुकी की नई जिम्नी अब जून में होगी लॉन्च, 24,500 की हुई बुकिंग
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी अपनी नई जिम्नी कार को जून के पहले सप्ताह में लॉन्च करने के लिए तैयार है।
पहले इसके मई में पेश किए जाने की उम्मीद थी।
ऑल-न्यू जिम्नी ने बाजार में उतरने से पहले ही 24,500 बुकिंग हासिल कर ली है। ऐसे में संभावना है कि इसका वेटिंग पीरियड भी 6 से 8 महीने तक पहुंच सकता है।
नई गाड़ी काइनेटिक येलो, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और ब्लूश ब्लैक रंगों में पेश होगी।
फीचर
जिम्नी के अल्फा वेरिएंट की ज्यादा है डिमांड
रिपोर्ट के अनुसार, नई जिम्नी के बेस-स्पेक जेटा वेरिएंट की तुलना में टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट की डिमांड ज्यादा है।
इसके अल्फा वेरिएंट में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटो LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
कंपनी भारतीय बाजार के लिए 5-डोर और अन्तरराष्ट्रीय बाजार के लिए 3-डोर जिम्नी बना रही है।
इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।